Ganga Dussehra is celebrated on the tenth day of Shukla Paksha in Jyeshtha month. Ganga Dussehra is on Monday 1 June 2020 this year. It is believed that bathing in the river Ganges on the day of Ganga Dussehra eradicates all kinds of sorrows, problems and problems. Every year, on the occasion of Ganga Dussehra, devotees take a special bath in the Ganges Ganges and the river Ganges is also worshiped with complete legislation. But this year it is not possible to do so due to the lockdown in the country due to Corona virus. Know Ganga Dussehra Mantra Jaap.
ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल सोमवार 1 जून 2020 को गंगा दशहरा है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी तरह के दुख, तकलीफ और कष्ठ मिट जाते है. हर साल गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालु गंगा नगीं में विशेष स्नान करते हैं और गंगा नदी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा भी की जाती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन के चलते ऐसा कर पाना संभव नहीं है । लेकिन श्रद्धालु घर पर रहकर पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे डालकर स्नान कर सकते हैं. इसके अलावा गंगा दशहरा पर कुछ मंत्रों का जाप करके भी व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं. आज हम आपको गंगा दशहरा पर किए जाने वाले कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन मंत्रों के जाप मात्र से ही व्यक्ति के सभी दुख खत्म हो जाते हैं. और सुख के द्वार खुल जाते हैं.
#GangaDussehra2020 #GangaDussehraMantraJaap #GangaDussehraMantra